बदनावर। जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ रहा है वैसे वैसे राजनेतिक गलियारों में भी गर्माहट बढ रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मै तैयारियॉ युद्व स्तर पर की जा रही है। सभी कांग्रेस नेता एक मत होकर लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल के चुनाव प्रचार में लग गए हैं। लोकसभा चुनाव को दश्टिगत रखते हुए बदनावर विधानसभा में चुनाव संचालक विधायक भंवरसिंह शेखावत की सहमती से चुनाव संयोजक हरिनारायणसिंह पंवार की मौजूदगी में सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई। सेक्टर प्रभारी के साथ सह प्रभारी एवं सेक्टर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। सेक्टर प्रभारी एवं सहप्रभारी सेक्टर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वरिश्ठ पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। एक सेक्टर में दो से चार ग्राम पंचायते शामिल की गयी।
विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की और से बदनावर ब्लॉक में सेक्टर प्रभारियों की नियुक्त्ति की गई। जिसमें सेक्टर 1 रुपाखेडा- मुलथान में प्रभारी संदीप चंद्रावत, सह प्रभारी बरगद मामा, आसाराम मालवीय, रमेश डोडियार, बाबुलाल मेहरा, सेक्टर क्र 2 खेडा-भुवानीखेडा-भेरुपाडा-शंभुपाडा में प्रभारी अशोक देव, सुरेश पटेल, सहप्रभारी अशोक भुरिया, पंकज राणा, राहुल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, जितू सिर्वी, दिगंबर चौहान, बद्रीलाल सिर्वी, केसूराम सिर्वी, राम सिर्वी, पप्पू सिर्वी, सेक्टर 3 तिलगारा-करणपुरा- जाबडा मे सेक्टर प्रभारी महेश पाटीदार, मुकेश होती, संदीप चौधरी, घनश्याम जाट, बद्रीलाल पाटीदार, सुरेश चौहान, सह प्रभारी रामलाल बरवेटिया, संदीप जाट, हिंदूसिंह मुनिया, सेक्टर 4 बोरदा- बोरदी में प्रभारी तरुण पटेल, कैलाश मेडा, मंजूबेन नांदेचा, बोरदा बुथ में तीला मेडा, भुरालाल डामर, लांपाता बुथ रमेश मुनिया, रमेश मकवाना, बोरदी बुथ आंनदीलाल डिंडोर, भेरुलाल वसुनिया, टंकारी पाडा बुथ हरेसिंह मेडा, अशोक मकवाना को बनाया गया। सेक्टर 5 चंदवाडिया-छायन-लीलिखेडी-संदला में प्रभारी महेश पाटीदार, मुकेश होती, धनपालसिंह, गटटूलाल जाट, सह प्रभारी दुर्रेश भुरिया, भागीरथ सोंलकी, सोहन सरपंच, सेक्टर 6 सेमलखेडा- बखतपुर-दोतरीया में प्रभारी अतुल बाफना, निरंजनंिसह पंवार, सह प्रभारी विनोद राजपुरोहित, झमकलाल पाटीदार, रामचंद्र काबरपाडा, सेक्टर 7 मुगेला- भेसोला- धारसीखेडा में प्रभारी निरंजनसिंह पंवार, अतुल बाफना, सह प्रभारी कंवरलाल पाटीदार, संतोश डावर, पप्पु धाकड, धीरजसिंह राठौर, सेक्टर 8 डेलची- हनुमंत्या- सांगवी- निंदवानिया में प्रभारी भेरुलाल वसुनिया, सह प्रभारी देवा अरड, बाबु गिरवाल, पीरु सरपंच, भारत डेरखा, रामा पग्गी, सेक्टर 9 मांगलिया-सकतली-बोराली में प्रभारी निलेश शर्मा, सह प्रभारी तुफानसिंह, गोर्वधनसिंह, कालू भुरिया, सेक्टर 10 बखतगढ- रतनपुरा- डेरखा में प्रभारी दिलीप व्होरा, सह प्रभारी मांगीलाल पंच, सेक्टर 11 में काछीबडोदा- धमाना-खेरवास सेक्टर प्रभारी टल्ला मोदी, दिनेश भदोरिया, सेक्टर 12 कारोदा-जवासिया- पालीबडोदा- ढेालाना में सेक्टर प्रभारी टल्ला मोदी, अश्विन पाटीदार, कैलाश गुप्ता, सेक्टर 14 पिटगारा- घटगारा-बालोदा में प्रभारी जिम्मी बना, आषिश बोकडिया, सह प्रभारी निर्भयसिंह, ओपी परमार, दीपक सोलंकी, निरजसिंह, गोविंदसिंह, अजयपालसिंह लाला, संदीप च्रद्रावत, दिलीप जोशी, विरेंद्रसिंह, दिलीप पटेल, कैलाश पटेल, सुफियान खान को बनाया गया।
बदनावर नगर के सभी बुथों के लिए सेक्टर प्रभारी विजय बाफना, कोकसिंह पंवार, पवन जैन, नरेद्र द्विवेदी, अनिल लुनिया, रज्जु भाई, प्रकाष भुरा, महिपालसिंह पंवार, हरीश मांगलिया, जगदीश पाटीदार, साजिद खान, जीवन झंडेवाला को बनाया गया। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।
Большой ассортимент техники Microsoft, для всех ваших задач.
безопасность облачной инфраструктуры http://www.best-lip-filler.com .