Modi Cabinet Minister List: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं। शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने 11.30 बजे नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया है। माना जा रहा है कि चाय पर चर्चा के दौरान इन नये मंत्रियों को उनका विभाग बता दिया जाएगा।
Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पहली लिस्ट, जानें आज मोदी के साथ कौन-कौन लेंगे शपथ
. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
अमित शाह (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
जयंत चौधरी (आरएलडी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
जीतन राम मांझी (हम)
मोहन नायडू (टीडीपी)
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
जितेंद्र सिंह
ललन सिंह (जदयू)
अन्नामलाई कुप्पुसामी (बीजेपी)
रक्षा खडसे (बीजेपी)
मोदी के मंडल में मध्य प्रदेश के पांच मंत्री?
मोदी की तीसरी पारी में प्रदेश के पांच बड़े नेताओं को मंत्री पद से नवाजा जा सकता हैप्रदेश के शिवराज, वीडी ,सिंधिया, खटीक और कुलस्ते के नाम चर्चा में।
रतलाम झाबुआ सांसद अनिता नागर सिह चौहान व धार सांसद सावित्री ठाकुर दोनों मे से एक को आरक्षित महिला कोटे से मिल सकता है मोका।
प्रदेश को तीन कैबिनेट एवं दो राज्य मंत्री पद मिलने का अंदेशा