भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आज गठित हो रही कैबिनेट में स्थान मिलने पर धार महू लोकसभा सांसद आदिवासी नेत्री श्री सावित्री ठाकुर जी को मंत्री बनाए जाने की खबर पर धार जिले के कई नेता दिल्ली पहुँचे! जिसमे भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज सोमानी जी, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव , लाखन सिह नवासा, व जिला संगठन द्वारा दिल्ली पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की…!!!
मोदी मंत्रिमंडल में धार जिले की सांसद सावित्री ठाकुर को मंत्री बनाए जाने की सूचना पर धार जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ! कई कार्यकर्ता सावित्री ठाकुर के निवास पर पहुंचे और उनके परिजनों को बधाइयां दी साथ ही धार जिले के कई नेता दिल्ली पहुंचे और सावित्री ठाकुर को बधाई दी एवं ये लोग मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होगे!
मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले संभावित मंत्रियों की सूची इस प्रकार
सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
जितेंद्र सिंह बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
निर्मला सीतारामन बीजेपी
नित्यानंद राय बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
सीआर पाटिल बीजेपी
पंकज चौधरी बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपी
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
मुरलीधर मोहल बीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
मोहन नायडू टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी HAM
जयंत चौधरी आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई