बदनावर /अब तक बाइक चोरी की घटना अवश्य सुनी थी किंतु बाइक का एक पहिया चोरी की घटना पहली बार देखने को आई है.। बदमाशों ने बाइक का एक पहिया किस उद्देश्य से चुराया यह विचारणी है।
वारको सिटी में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का एक पहिया चुरा ले गए चोर।
में दो बाइक खड़ी थी किंतु बाइक का हैंडल लॉक नहीं खुलने पर चोर ने भागते भूत की लंगोटी काफी की तर्ज पर बाइक का पिछला पहिया निकालकर चुरा ले गए।
बदमाशों ने बाइक को निशाना बनाते हुए दो पहिए पर खड़ी बाइक का एक पहिया निकाल कर कर ले गए।
बाइक वारको सिटी में रहने वाले विक्रमसिंह चुंडावत की एमपी 14_ zc _2912 घर के बाहर खड़ी थी जिसे चोरों ने निशाना बनाया