Sun. Dec 8th, 2024

यह यह क्या बोल गए पंडित प्रदीप मिश्रा _ संतो के बीच होने लगी बयानबाजी

बोल गए पंडित प्रदीप मिश्रा _ संतो के बीच होने लगी बयानबाजी

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर कई संतों ने ख्याति प्राप्त कर ली। साथ ही राधा कृष्ण को लेकर कई प्रकार की कहानी भी प्रचलित है। किंतु कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान राधा रानी को लेकर की गई टिप्पणियों पर वृंदावन की भूमि के कई संतों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। संतों का तर्क है कि चार श्लोक पढ़ लिए भागवत आचार्य बन गए कभी बैठे हो संतो के चरणों में कभी किसी महापुरुष की चरणरज का सेवन करते तो मुख से ऐसी बात नहीं निकलती। संतो के बीच में राधा रानी को लेकर बयानों का दौर शुरू हो गया है । हमारा आप संतो से यही निवेदन है कि हमारे इष्ट देव भगवान के नाम को आपकी प्रसिद्ध हेतु प्रयोग बंद करें। सभी संत महात्मा हमारे इष्ट देव जो पूजनीय है उनके लिए आदर पूर्वक शब्दों ही का प्रयोग करें।

Author

Related Post

error: Content is protected !!