कैबिनेट राज्य मंत्री का अभिनंदन, सांसद चौहान का सम्मान, भाजपा जिलाध्यक्ष का जन्मदिन
बदनावर/डेस्क
धार जिले की प्रथम कैबिनेट राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं रतलाम झाबुआ अलीराजपुर की सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान का बदनावर चंद्रलीला पैलेस में सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी का जन्मदिन भी मनाया जाएगा । आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर व श्रीमती अनीता नगर सिंह चौहान द्वारा पौधा वितरण भी किया जाएगा। राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर एवं सांसद अनिता नागरसिंह चौहान का कई सामाजिक संस्थाएं ,भाजपा के संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। सोमानी के जन्मदिन अवसर पर समर्थकों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर जन्मदिन को और प्रभावी बनाया जाएगा। जन्मदिन अवसर पर श्री सोमानी का कई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा बधाई दी जाएगी।
कैबिनेट राज्य मंत्री के सम्मानित करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है नागदा से बदनावर तक कई स्थान पर मंच लगाकर स्वागत की तैयारी की जा रही है साथ ही नेताओं के बड़े-बड़े होल्डिंग्स और कट आउट लगाकर सजावट की गई है! नगर परिषद द्वारा कैबिनेट राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर एवं सांसद अनीता चौहान का दोपहर 3:00 बजे नगर परिषद में स्वागत किया जाएगा