Mon. Dec 9th, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी मुवेल के समर्थन मे महू कांग्रेस की विशाल जनसंपर्क रैली


धार! महू लोकसभा प्रत्याशी श्री राधे श्याम मुवेल के समर्थन में कल दिनांक 5 मई 2024 को प्रातः 11 बजे महू में कांग्रेस की विशाल जनसंपर्क रेली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य-प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व मंत्री हनी बघेल, विधायक भंवर सिंह शेखावत, विधायक हीरालाल अलावा, विधायक सचिन यादव, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव पूर्व विधायक पांच लाल मेणा मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव सहित कांग्रेस के कई नेता गण एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।
रैली ड्रीमलैंड चौराहा से प्रारंभ होकर मैंने स्ट्रीट होते हुए कोतवाली चोराहा, साथी स्ट्रीट, हरि फाटक, मोती चोक, दाना गली चोराहा ,फूल चोक ,कनॉट रोड, भोई मोहल्ला ,मालवा हॉस्पिटल, मार्केट चोक होते हुए धान मंडी चौराहा पर नुक्कड़ सभा के साथ संपन्न होगी !
जिसमे आप सादर आमंत्रित है

Author

Related Post

error: Content is protected !!