ब्रैकिंग न्युज – पुलिस ने 175000 की अवैध शराब बरामद की –एक आरोपी गिरफ्तार
35 पेटी में कुल कुल 315 लीटर अवैध शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया।
कानवन/डेस्क
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डाक्टर श्री इंन्द्रजीत वाकलवार द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध शराब तस्करों की धरपकड कर लगातार कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया था। मगंलवार को एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर SDOP बदनावर श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर नीमच फोर लेन रोड नयापुरा कानवन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय के सामने पहुँच कर नाकाबंदी कर सफेद रंग की लिफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP 07 ZM 3296 को उसके चालक नरेन्द्र टाकोलिया पिता भेरुलाल टाकोलिय जाति माली उम्र 32 साल निवासी 212 रामकृष्ण नगर थाना नौगांवा जिला धार को पकड़ा।कार की तलाशी पर उसमें अवैध प्लेन शराब की 35 पेटीयो में कुल 1750 कार्टर कुल अवैध शराब 315 बलक ली कीमत करीब 175000 रुपये मय स्विफ्ट कार के जप्त किया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से अन्य तस्करों के सम्बंध में एवं लाये गये माल के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।