Tue. Dec 17th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़–आक्रोशित ग्रामीणों ने बोराली टोल टैक्स पर किया हंगामा

आक्रोशित ग्रामीणों ने बोराली टोल टैक्स पर किया हंगामा

आसपास गांव की गाड़ियां बिना शुल्क नहीं जान देने पर है ग्रामीणों में आक्रोश

आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल टैक्स पर किया हंगामा

चीफ/एडिटर

बदनावर/डेस्क
महू नीमच रोड पर बोराली में संचालित टोल टैक्स पर आसपास के 50 से अधिक गांव ग्रामीणों ने टोल टैक्स पर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के रहने वाले लोगों के वाहनों को निशुल्क निकालने की सुविधा दी जाए। किंतु टोल कंपनी द्वारा जबरदस्ती, कार्य में बाधा ,बिना टैक्स दिए कि अपराध सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी दी जाती है। साथ ही टोल टैक्स पर दबाव बनाकर लोगों से टोल वसूला जा रहा है। स्थानीय लोगों में टोल कंपनी के बुधवार को टोल टैक्स पर हंगामा किया। हंगामे के दौरान टोल टैक्स पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। फिलहाल ग्रामीणों का आंदोलन जारी है
टोल टैक्स कंपनी की अड़ियल रवैया के कारण लोगे में भारी आक्रोष है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!