सेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई
बदनावर ! सेन जी महाराज की जयंती सेन समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई! सभी समाजजन बैजनाथ महादेव पर एकत्रित हुए! जहां से बैंड बाजे के सेन जी महाराज की प्रतिमा रथ में विराजित कर नगर भ्रमण करवाया गया! नगर भ्रमण के पश्चात मालीपुर में पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन हुआ!
शोभायात्रा में सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान , प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू पहलवान, बदनावर सेन समाज अध्यक्ष विशाल परमार, वरिष्ठ समाजजन देवीलाल भाटी, किशोर सेन ,दिनेश सेन, सुनील भाटी, नयन सेन, ईश्वरलाल सेन, ईश्वरलाल चौहान, मुकेश सांवरिया, राकेश सेन, गोपाल चौहान, रमेश भाटी ,मुकेश भाटी ,गणपतलाल, लाला भाटी, रमेश सेन, पन्नालाल पेंटर सहित बड़ी संख्या में समाजजन , जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं शामिल हुई !
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव सहित कई संस्थाओं ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया!