बदनावर/ डेस्क
राष्ट्रीय दामोदर दर्जी सेना सामाजिक सगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सपन्न हुई जिसमें नवीन कार्यकारणी की घोषणा हुई मार्गदर्शन मंडल में डी सी सोनगरा इंदौर ओमप्रकाश जी सोलकी धार नंदकिशोर जी गेलोहत आलोट कमलजी परमार कुक्षी अनिरुद्ध जी सोलंकी वकील साहब दलोट सतीश जी सोनगरा हातोत डॉ कन्हयालाल जी ताई को मार्गदर्शन मंडल में मनोहीत किया गया अधयक्ष कमलजी राहु व कार्य कार्यकारणी अधयक्ष महेश जी साँवरिया सैलाना उपाध्यक्ष पंकज जी गुजराती व सचिव सुमित जी पटेल पिपलोदा स सचिव प्रभुदयाल जी बरमडल राजगढ़ कोषाध्यक्ष हर्ष जी महू मीडिया प्रभारी प्रदीप जी पंवार बदनावर प्रवक्ता देवेंद्र जी सोलकी सैलाना को भी मनोहीत किया गया सगठन को मजबूत बनाने के लिये दो राष्ट्रीय सगठन मंत्री की भी नियुक्ति भी हुई जिसमें गनपत जी जाधव शेरपुर व पवन जी देवड़ा पंचेड़ को राष्ट्रीय सगठन मंत्री मनोनीत किया गया समाज के बहुत से मुद्दे पर चर्चा हुई मीटिंग में मुकेश जी सोलंकी राजगढ़ गोपाल जी परमार बीडवाल जीवन जी चौहान बीजूर आभार ओम प्रकाश सोलकी धार ने माना!