जनपद सीईओ व अध्य्क्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी
जनपद अध्यक्ष ने ceo पर लगाया मनमानी का आरोप
सरपंचों के प्रशिक्षण में महिला सरपंच नहीं पहुंची_ प्रतिनिधि हुए उपस्थित/
क्या यही है लोकतंत्र
चीफ एडिटर/ महेश पाटीदार
जनपद पंचायत बदनावर में अध्यक्ष और सीईओ के बीच विवाद थम नहीं रहा है ।रोज कोई न कोई मुद्दा जनता के बीच पहुंच रहा है ।दोनों के बीच विवाद की शुरुआत जनपद की बैठक में हुआ था। विवाद के चलते अध्यक्ष जनपद अध्य्क्ष आशा कुंवर सोलंकी , उपाध्यक्ष ममता पाटीदार एवं जनपद सदस्यों ने जनपद का बहिष्कार कर ceo राजेंद्र परिहार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया था। अध्यक्ष आशा कुंवर सोलंकी ने ceo पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगलवार को बदनावर जनपद में सरपंचों व सचिवों को प्रशिक्षण के दौरान महिला सरपंच गायब थी । व उनके प्रतिनिधियों को बैठने का अवसर दिया। Ceo इस प्रकार का पक्षपात जनपद प्रतिनिधियों के साथ कर रहे हैं । प्रशिक्षण की सूचना ना तो जनपद सदस्यों को दी गई नहीं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को दी गई ।आशा कुंवर सोलंकी ने मांग की है कि सीईओ परिहार को तत्काल बदनावर से हटाया जाए । जिससे बदनावर का अवरुद्ध हो रहा विकास अपनी रफ्तार पकड़ सके।
प्रशिक्षण में महिला सरपंच गायब ___जनपद पंचायत सभा कक्ष में ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच जनपद जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। भोपाल से आए ट्रेनर ने सीईओ राजेंद्र सिंह परिहार की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया ।इस प्रशिक्षण को लेकर आशा कुंवर सोलंकी ने जनपद सीईओ राजेंद्र सिंह परिहार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें एक भी महिला सरपंच उपस्थित नहीं है ।जबकि बदनावर जनपद पंचायत में 45 सरपंच है एवं 14 जनपद सदस्य हैं इसके बावजूद भी प्रशिक्षण में एक भी महिला उपस्थित नहीं हुई । महिला सरपंचों का प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होना और सरपंचों के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण में भाग लेना जनपद की सीईओ की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है ।यदि जनपद की बैठक में महिला प्रतिनिधियों का बैठना वर्जित है तो फिर सरपंचों के प्रशिक्षण में उनके प्रतिनिधियों का बैठना कहां तक उचित है। आशा कुंवर सोलंकी ने आगे बताया कि प्रशिक्षण के लिए ना तो जनपद सदस्यों को सूचित किया गया ना ही जिला पंचायत सदस्य को सूचित किया गया। प्रशिक्षण कार्य मे जनपद प्रतिनिधियों को सूचित नही कर तिरस्कृत करने के लिए काम किया गया प्रतीत होता है । प्रशिक्षण में महिला सदस्यों की उपस्थिति ना होना भी को की ceo की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है।जनपद अध्यक्ष आशा कुंवर सोलंकी व ceo राजेंद्र सिंह परिहार के बीच विवाद चल रहा है । विवाद के कारण बदनावर का विकास अवरुद्ध हो रहा है । पिछले 6 महीने से यह विवाद निरंतर जारी है। अब आगे देखना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व् जिले के अधिकारी इस विवाद को सुलझाने का प्रयास करते हैं या दोनों को अपने-अपने विवेक से काम करने पर छोड़ देते हैं या तो समय ही बताएगा ।