Sat. Jun 29th, 2024

बजट 3 जुलाई को ही क्यो? बजट के पहले उमंग सिंघार का बड़ा बयान,

By newsdesk Jun27,2024

विधानसभा से पहले उमंग सिंघार का बड़ा बयान #MP_सरकार 3 जुलाई को ही क्यों बजट पेश करना चाहती है? ये बजट 2 या 4 जुलाई क्यों नहीं?.. क्योंकि, इसी दिन #नर्सिंग_कॉलेज_घोटाले पर चिकित्सा शिक्षा विभाग को विधायकों के सवालों के जवाब देना है! सरकार इन सवालों से बचना चाहती है. साफ है कि सरकार बजट की आड़ में प्रश्नकाल को खत्म करना चाहती है! इससे यह भी पता चलता है कि सरकार #नर्सिंग_फर्जीवाड़े से कितनी डरी हुई…

Author

Related Post

error: Content is protected !!