विधानसभा से पहले उमंग सिंघार का बड़ा बयान #MP_सरकार 3 जुलाई को ही क्यों बजट पेश करना चाहती है? ये बजट 2 या 4 जुलाई क्यों नहीं?.. क्योंकि, इसी दिन #नर्सिंग_कॉलेज_घोटाले पर चिकित्सा शिक्षा विभाग को विधायकों के सवालों के जवाब देना है! सरकार इन सवालों से बचना चाहती है. साफ है कि सरकार बजट की आड़ में प्रश्नकाल को खत्म करना चाहती है! इससे यह भी पता चलता है कि सरकार #नर्सिंग_फर्जीवाड़े से कितनी डरी हुई…
Author
Post Views: 59