अगर आपके पास जिओ की सिम है तो हो जाइए सावधान
न्यूज़/ डेस्क
अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल, जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को चुपके से एक बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान शामिल हैं.
अब देने होंगे बड़े हुए दाम
- अब यूजर्स को जियो के 28 दिन वाले 155 रुपए के प्लान के लिए 189 रुपए, 209 रुपए के प्लान के लिए 249 रुपए, 239 रुपए वाले प्लान के लिए 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान के लिए 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्लान के लिए 399 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से कंपनी रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
- जियो अब अपने 56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स से क्रमशः 579 और 629 रुपए लेगी।
- 84 दिन वाले 395 रुपए, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए कंपनी अब यूजर्स से क्रमशः 479 रुपए, 799, 859 और 1199 रुपए लेगी।
- अब यूजर्स को जियो के 336 दिनों वाले एनुअल प्लान के लिए 1559 की जगह 1899 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
- अब यूजर्स को 365 दिनों वाले 2999 रुपए वाले प्लान के लिए 3599 रुपए देने पड़ेंगे।