भगवान जगन्नाथ का 8 जुलाई को बदनावर नगर भ्रमण__क्षेत्रवासियों को मिलेगा महाप्रभु का आशीर्वाद
बदनावर / डेस्क
श्री महाप्रभु भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा बदनावर नगर में 8 जुलाई को धूमधाम से निकलेगी । जय जगन्नाथ रथ यात्रा श्री पड्रीनाथ मंदिर दुर्गा चौक से प्रारंभ होकर श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर महा आरती के साथ विश्राम होगा। संस्था सर्जन, स्वतंत्र प्रेस क्लब बदनावर एवं श्री श्री राधा गोविंद मंदिर बदनावर के सानिध्य में निकलने वाली श्री महाप्रभु भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन बदनावर नगर में पहली बार किया जा रहा है। रथ यात्रा को अत्यंत हर्ष मय माहौल मै निकालने को लेकर बैजनाथ महादेव मंदिर पर नगर के धर्म प्रेमी जनता एवं यात्रा संचालकों के बीच वार्तालाप हुआ । वार्तालाप के दौरान यह तय किया गया कि 8 जुलाई को श्री पंड्रीनाथ मंदिर पर प्रातः 11 बजे से श्रद्धालु एकत्रीत होगे। दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात रथ यात्रा को श्रद्धालु हाथों से खींचकर भेरु उखलिया, सभामंच , मोदी चौराहा , कचहरी चौक, सोमेश्वर चौराहा , अंबेडकर चौराहा, बस स्टैंड होकर बैजनाथ मंदिर पहुंचेंगे । जहां महा आरती होगी। महा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्रभारी, भंडारा में कार्यकर्ताओं का सहयोग एवं आयोजन को लेकर प्रभारी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई।
इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, स्वतंत्र प्रेस क्लब के सदस्य, संस्था सृजन के सदस्य एवं श्री श्री राधा गोविंद माधव मंदिर के श्रद्धालु मौजूद थे ।आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल बनता जा रहा है। बदनावर में श्री महाप्रभु भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पहली बार निकाली जा रही है । कई सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाओ ने आयोजन को लेकर जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। भगवान जगन्नाथजी की का रथ के आकर्षण को लेकर श्रद्धालुओं के मन में अनेक प्रकार के ख्यालात आने लगे हैं।