Sun. Dec 8th, 2024

धार जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 1 जुलाई को कलेक्टर परिसर में धरना आंदोलन

धार जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 1 जुलाई को कलेक्टर परिसर में धरना आंदोलन कर ज्ञापन सोपा जाएगा

धार। प्रदेश के छात्रों के साथ नीट में गड़बड़ी व नर्सिंग घोटाला में नित नए राज उजागर हो रहे हैं । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नीट की परीक्षा , नर्सिंग घोटाले को लेकर भाजपा सरकार को घेरा जा रहा है। 3 जुलाई को नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर विधानसभा में सरकार द्वारा जवाब प्रस्तुत किया जाएगा। जिस पर काफी लंबी बहस होने की संभावना है।

नीट परीक्षा रद्द करने व नर्सिंग घोटाले की जांच की मांग को लेकर 1 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर ज्ञापन सोपा जाएगा।


कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार ने बताया कि 1 जुलाई को 11 बजे से कलेक्टर परिसर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में नीट परीक्षा रद्द करो एवं नर्सिंग घोटाले की जांच की मांग को लेकर धरना भी दिया जाएगा ।धरना आंदोलन के पश्चात कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा। जिसमें यह मांग की जाएगी की नीट की परीक्षा के कारण व नर्सिंग के में हुए घोटाले के कारण प्रदेश के कई छात्रों व छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है नीट की परीक्षा रद्द की जाए एवं नर्सिंग घोटाले की जांच की जाए ।यदि समय रहते जांच नहीं की जाता है तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिले में कांग्रेस के समस्त विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला यू का पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष व पदाधिकारी, सेवादल, महिला संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जानकारी कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

Author

Related Post

error: Content is protected !!