Sun. Dec 8th, 2024

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्श दात्रि की बैठक संपन्न


कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय परामर्श दात्री की बैठक आयोजित हुई

धार/डेस्क

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ संरक्षक बी,आर, चौहान एव जिलाध्यक्ष सतोश निगले द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री बृजकान्त शुक्ला से बिन्दुवार चर्चा हुई जिसमे श्री शुक्ला द्वारा सन्तोष प्रद जवाब नही दिया शासन के निर्देशन का पालन नही कर छोटे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यो का शोषण कीया जारहा है ! जिसमे नियमित वेतनमान, मानदेय वृद्धि एव दस,ग्यार माह से वेतन भुगतान नही होना ,सतोश प्रद जवाब नही मिलने पर कलेक्टर द्वारा जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए ! बैठक मे म,प्र, राज्य कर्मचारी पर्यवेक्षक सघ जिलाध्यक्ष श्रीमती राखी देवडा , आगनवाडी कार्यकर्ता सहायीका संघ जिलाध्यक्ष श्रीमती रानी जायसवाल एव अन्य सघ पदाधिकार गण उपस्थित हुए। ।
उक्त जानकारी संघ के बी,आर, चौहान, जिलाध्यक्ष सतोश निगले ने संयुक्त रूप से दि गयी है

Author

Related Post

error: Content is protected !!