मुल्थान वाले घासीराम जी पाटीदार मंत्री का निधन
बदनावर डेस्क
।वर्षों तक पाटीदार समाज के अध्यक्ष रहे घासीराम पाटीदार(88 वर्ष)नि मुल्थान का शुक्रवार रात निधन जो गया।वे पूरे क्षेत्र में मंत्री काका के नाम से प्रसिद्ध थे।क्योकि उन्होंने पंचायत सचिव के पद पर भी कार्य किया था।रिटायरमेंट के बाद पूरी तरह धार्मिक और सामाजिक कार्यो में समर्पित रहे।उनके कुशल मार्गदर्शन में कई पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार भी हुआ।कई वर्षों तक उन्होंने तुलसी विवाह का आटोजन करवाया।हर धर्मिक कार्यो में उनकी अग्रणी भूमिका रहती थी।उनके निधन से पाटीदार समाज सहित समूचे गांव में शोक व्याप्त है।श्रद्धांजलि सभा मे सरपंच देवेंद्र मोदी,व्यवसायी फकरुद्दीन बुरहानी,जितेंद्र चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगो ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।