राजनेतिक माहोल में सांप नेवले के बीच लड़ाई जारी,
कौन जीता , कोन हारा, अन्त में फैसला आपका
चीफ एडिटर/ महेश पाटीदार
सांप नेवले की लड़ाई देखने को कम ही मिलती है। सांप और नेवले की लड़ाई में दोनों के बीच जंग जारी है बदनावर में सांप नेवले की लड़ाई देखिए । कभी नेवला सांप पर भारी तो कभी सांप नेवले पर पड़ा भारी ।दोनों को एक दूसरे मौत का खतरा मंडराता दिखाई दिया। इस सांप नेवले की लड़ाई में कौन जीता कौन हारा यह अंत तक कोई नहीं जान पाया। क्योंकि घायल सांप और नेवला लड़ाई से हटने के बाद अलग-अलग रास्ते चले गए।