Sun. Dec 8th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ _बदनावर पुलिस ने 80 लाख जप्त किए, दो लोगो से राशि बरामद, 1 दाहोद का तो दूसरा झाबुआ के व्यक्ति से तहकीकात जारी

बदनावर पुलिस ने 80 लाख जप्त किया एक दाहोद का तो दूसरा झाबुआ का मामले की तहकीकात जारी

बदनावर। बदनावर पुलिस को वाहनो की चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नगदी राशि जब्त करने में सफलता मिली है। पुलिस ने कार से जा रहे दो लोगों के पास से 80 लाख रुपए जब्त किए हैं। अब पुलिस ने आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचना दी है।

बदनावर थाने के टीआई दीपक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा इन दिनों वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। मूकबीर से सूचना मिली थी कि होंडा सिटी सफेद रंग की कार में दो युवक बड़ी मात्रा में नगद रुपए लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद
कार्रवाई के लिए सब इंस्पेक्टर श्वेता प्रजापत, आरक्षक वीरेंद्र, रविकरण, सचिन, हर्ष विजय, मनीष, संजय व सैनिक प्रशांत को टीम में शामिल कर जांच में लगाया। पुलिस टीम ने नाकेबंदी की। जिसमें गुजरात की गाड़ी क्रमांक GJ-20- CA-7000 आती हुई दिखाई दी। कार को रोक कर चालक दिव्य पिता अरविंद कुमार जैन निवासी श्रीमंत सोसायटी ओल्ड इंदौर हाईवे रोड दाहोद तथा अन्य साथी रितेश पिता सैनिक कुमार जैन निवासी झाबुआ से पूछताछ की गई तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। शंका होने पर गाड़ी की तलाशी ली तो कार के अंदर एक सफेद रंग के थैले में 80 लाख रुपए भरे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुपए जब्त कर दोनों को पुलिस थाने पर लाई। पूछताछ में दोनों युवक रुपए कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। इस बारे में पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिस पर यह राशि जब्त कर ली गई है।

टीआई ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए आयकर अधिकारी को सूचना भेजी गई है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!