Wed. Jul 3rd, 2024

आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए वरदान है_ इसके फायदे ही फायदे हैं

आयुष्मान योजना जरूरतमंदों के लिए वरदान है: नपाध्यक्ष यादव

,नगर परिषद द्वारा नगर में बांटे जाएंगे 3 हजार 400 नए कार्ड,

बदनावर। नगर परिषद द्वारा सोमवार को आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान की शुरुआत की। जिसमे इस बार नगर में 3 हजार 400 नए कार्ड बांटे जाएंगे। इसके लिए नगर के वार्डवार वितरण कार्यक्रम होंगे। नगर परिषद कार्यालय में आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दृढ़ संकल्प से आज जरूरतमंदो को आयुष्मान का कवच मिला है। इससे लोगों को वास्तविक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। यादव ने कहा कि प्रत्येक परिवार उस वक्त टूट जाता है, जब उसके घर में कोई बीमार हो जाए क्योंकि उसे ठीक करने में उस परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो जाती है, लेकिन किसी सरकार ने उस आम आदमी के बारे में नहीं सोचा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रत्येक परिवार की गारंटी ली है। इसलिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इसके तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। यह योजना बीमारी के समय जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। अब इलाज के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने नही पड़ते, इलाज का खर्च सरकार उठाती है।

नपाध्यक्ष ने कहा कि पूरे नगर में अब तक 5 हजार 551 कार्ड बन चुके है। गत वर्ष 2 हजार 151 कार्ड बनकर आए थे। जिन्हें हितग्राहियों को बांट दिए गए है। अब पुनः 3 हजार 400 नए कार्ड आए है। नगर के सभी वार्डो में अब वार्डवार यह कार्ड वितरित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेखर यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार, पार्षद भारती राठौड़, अनीता चौहान, डॉ संतोष चौहान, दीपक जाधव, सुखराम देवदा, जगदीश पाटीदार, चेतन नागल, हरीश मांगलिया, भेरुलाल डावर, राजू सिर्वी समेत हितग्राही व निकायकर्मी उपस्थित थे।

Author

Related Post

error: Content is protected !!