बदनावर बच्चे देश का भविष्य होते है सच्ची मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई भविष्य को संवारती हैं आप ही में कोई विद्यार्थी पढ़ाई कर कर डॉक्टर इंजीनियर सैन्य सुरक्षा अधिकारी मिसाइल मैन बनकर देश की सेवा में अग्रणी रहेगा इसलिए मेहनतकश पढ़ाई करके अपना एवं देश का भविष्य संवारना है उक्त उदगार मालवा महासंघ के राष्ट्रीय पदाधीकारी राजेंद्र बोकाडिया द्वारा कन्या शाला स्कूल बदनावर में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ की ओर से कापी पेन पेंसिल सहित पढ़ाई के उपयोग की सामग्री वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कहे आगे आपने बताया कि विद्यार्थी के जीवन का निर्माण प्रथम दृष्टिया गुरु ही करते है गुरु हीएक मात्र ऐसे महानतम होते हैं जो विद्यार्थी को सफलता की ओर ले जाकर उनका भविष्य निर्माण करते हैं इसीलिए हमारी संस्कृति में गुरु को ही प्रथम पूजनीय बताया है हमारे अवतारी पुरुष भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण को भी शिक्षा ग्रहण करने गुरु के पास जाना पड़ा और शिक्षा ग्रहण कर देश और दुनिया को सही राह दिखाई विद्यालय में शिक्षारत करीब 150 विद्यार्थियों को सामग्री भेट कीइस अवसर पर संस्था प्रमुख प्रधान अध्यापक सुभाष चंद्र शर्मा गोवर्धन जी डाबर राजेश जी सोलंकी नितिशा जैन दिव्या पंचोली एवम स्टाफ उपस्थित थे