भोजशाला पर अब हिंदू मुस्लिम के अलावा तीसरे पक्ष ने दावा जताया
भोजशाला सर्वे ASI ने माँगा 4 हफ्ते का और समय
एएसआई सर्वे रिपोर्ट आज 2 जुलाई को हाईकोर्ट में दाखिल करेगी
धार भोजशाला पर अब जैनसमाज ने ठोका दावा
याचिका में जैन गुरुकुल होने के प्रमाण मिलने का भी जिक्र
खुदाई के दौरान जैन मूर्तियां मिली
धार / डेस्क
जैन समाज ने धार भोजशाला पर अपने अधिकार को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। दायर याचिका के माध्यम से भोजशाला में जैन गुरुकुल होने की बात कही गई है। मामले में 4 जुलाई को सुनवाई होने की संभावना है। भोजशाला धार से संबंधित जैन समाज की याचिका इंदौर हाई कोर्ट में विश्व जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलेकचंद जैन द्वारा लगाई गई है। याचिका क्रमांक 17333/24 को स्वीकार कर लिया गया है। याचिका में दावा किया गया है, कि भोजशाला में जैन धर्म से संबंधित ऑबका देवी और सरस्वती देवी की मूर्तियों के होने के साथ वहां जैन गुरुकुल होने के भी प्रमाण मिलते हैं। वर्तमान में यह मूर्तियां और मूर्तियों का जैन धर्म से संबंधित होने का शिलालेख ब्रिटिश म्यूजियम में आज भी सुरक्षित है।
हिंदू पक्ष इसे सरस्वती देवी का मंदिर बता रहा है, जो कि सही नहीं है। हाल ही में भोजशाला में हुए उत्खनन कार्य के दौरान भी वहां जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां, शिलालेख और जैन देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली है, जिससे देवी की यह साबित होता है कि वहां जैन मंदिर था। संगठन की इंदौर शाखा के अध्यक्ष मयंक जैन और मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट एड्व्होकेट दिनेश कुमार राजधर जैन समाज का पक्ष रखेंगे। मामले में मीडिया प्रभारी राजेश जैन का कहना है कि मामले को लेकर चल रही सुनवाई में हमारे भी दो लोगों को शामिल किया जाए। जैन समाज से जुड़ी जो भी चीजें निकल रही है, वो हमें सौंपी जाए। इस संबंध में करीब 8-10 दिन पहले इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे शुक्रवार स्वीकार कर लिया गया।
98 दिन चला सर्वे
एएसआई ने 27 जून को भोजशाला का सर्वे पूरा कर लिया। 22 मार्च से इसकी शुरुआत हुई थी और यह सर्वे करीब 98 दिन चला है। एएसआई को इस सर्वे की रिपोर्ट 2 जुलाई को हाईकोर्ट में दाखिल करनी है। इस मामले पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी। बता दें, विवाद इस बात को लेकर है कि यहां कमाल मौला मस्जिद है या मंदिर। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस सवाल का जवाब मिलेगा। वहीं मामले में अब जैन समाज का दावा भी जुड़ गया।