Fri. Aug 30th, 2024

1 घंटे की बारिश में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

1 घंटे की बारिश में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

बदनावर/ डेस्क

ग्राम पंचायत कठोडिया बड़ा में निर्मित किया जा रहे खरंजे के कारण 1 घंटे की बारिश में ही जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बनाए गए चैंबर में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नही होने से कई घरों में पानी घुसने की स्थिति बन गई थी।

शुक्रवार को दोपहर में 1 घंटे की जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण ग्राम पंचायत कठोड़िया में हनुमान मन्दिर मोहले में पानी ही पानी भर गया ।ग्रामीणों द्वारा स्वयं खुदाई कर पानी निकासी की व्यवस्था की गई। खास बात यह है कि हाल ही में यहां खरंजा निर्माण का कार्य जारी है।

और ग्राम पंचायत द्वारा यहां चैंबर बनाया गया था। किंतु नियमों को दरकिनार कर निर्मित किए जाने वाले खरंजे से चेंबर में पानी जाने की व्यवस्था ठीक से नहीं रखी गई थी। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हुई ।यदि ग्रामीण आगे होकर चैंबर से पानी नहीं निकालते तो कई घरों में पानी घुस जाता।ग्रामीणों का कहना है कि खड़ंजा का कार्य व्यवस्थित किया जाए ।अभी तो बारिश की शुरुआत है और पानी से हाल बेहाल है ऐसे में लोगों के घरों में पानी घुसेगा और काफी नुकसान हो सकता है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!