Sun. Dec 8th, 2024

हरियाली हेतु ईद गाह परिसर मे किया पोधारोपण

हरियाली हेतु ईद गाह परिसर मे किया पोधरोपन

बदनावर।/ डेस्क

मुस्लिम समाज बदनावर द्वारा शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद नवनिर्मित ईदगाह परिसर में शहर काजी सलीम ऊल्लाह के नेतृत्व में पौधारोपण की शुरुआत की गई ।

यहां पौधे मुस्लिम समाज द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की मंशानुसार अपने मरहूम जनों के इसाले सवाब के लिए लगाए जा रहे है। ईदगाह के बाहरी क्षेत्र में 5 से 7 फीट ऊंचे 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । पौधों में अशोक, पाम,चमेली , गुलमोहर , खजूर , नीम आदि के पौधे शामिल हैं।

इस पौधा रोपण से ईदगाह परिसर हरा भरा व मनमोहक हो जाएगा साथ ही पर्यावरण में भी सुधार होगा। इस मौके पर हाफिज सुब्हान साहब , आलीम मुस्तफा साहब , हाफिज शादाब राजा साहब, नायप सदर मुजफ्फर अली , लियाकत अली , सरफराज अली , नईम खान , डॉक्टर मोहसिन अली, सलीम खान, युनुस भाई ठेकेदार, सय्यद भाई तथा मुस्लिम समाज के अन्य लोग भी शरीक थे ।

Author

Related Post

error: Content is protected !!