Sun. Dec 8th, 2024

बदनावर न्यूज़ की खबर पर स्वास्थ्य विभाग की जिले की टीम पहुंची मुल्थान, किया लार्वा नस्ट- फागिंग मशीन से धुआं

बदनावर न्यूज़ की खबर पर स्वास्थ्य विभाग की जिले की टीम पहुंची मुल्थान, किया फागिंग मशीन से धुआं


बदनावर / डेस्क
बदनावर न्यूज़ द्वारा मुल्तान पाटीदार मोहल्ले में डेंगू के डंक से चपेट में आई पूर्व सरपंच रेखा तेजू पटेल एवं अन्य उपचार हेतु भर्ती मरीजों को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी । खबर प्रकाशित होने के बाद धार जिले के चिकित्सा विभाग की टीम फागिग मशीन लेकर शुक्रवार शाम को मुल्थान पहुंची और डेंगू का लारवा नष्ट करवाया तथा मच्छरों को नष्ट करने हेतु फागिग मशीन से धूआ किया गया।

पंच विनोद पाटीदार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फॉगिंग मशीन के साथ यहां पहुंची थी और गांव में चार-पांच राउंड लगाकर धूआ कर मच्छरों को नष्ट किया गया ।

बदनावर न्यूज़ को बहुत-बहुत धन्यवाद

यह है मामला

बदनावर में डेंगू ने पैर पसारे, कई लोगों का उपचार जारी, पूर्व सरपंच भी डेंगू की चपेट मै

ग्राम मुल्थान में डेंगू का खतरा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। पूर्व सरपंच रेखा तेजू पटेल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से रतलाम में उपचार जारी है। मुल्थान में पाटीदार मोहल्ले में डेंगू व टाइफाइड से पीड़ित 20 से अधिक मरीज है। । कुछ मरीज ठीक हुए हैं तो कुछ का अभी भी अस्पताल मै उपचार जारी है। डेंगू को लेकर यहां गांव में भय और दहशत का माहौल है। है।
ज्ञात हो कि मुल्थान में पाटीदार मोहल्ले में बारिश के पानी के जल जमाव के कारण हुए मच्छर के लार्वा से डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। पूर्व सरपंच रेखा तेजू पटेल की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनका रतलाम में उपचार जारी है साथ ही कई मरीज टाइफाइड से पीड़ित होकर रतलाम में भर्ती है व कुछ मरीज को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।

टाइफाइड व डेंगू से पीड़ित मरीज
रेखा तेजू पटेल पूर्व सरपंच , विनोद पाटीदार ,अंशुल पाटीदार, रीना पाटीदार, राजेश पाटीदार ,मदन पाटीदार ,बलराम बैरागी, चंदाबाई पाटीदार ,कंचन भाई पाटीदार ,देवीलाल पटेल, राहुल पाटीदार सहित कुछ अन्य लोग बीमार है। इनमे कुछ का उपचार जारी है व कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!