Sun. Dec 8th, 2024

बदनावर ब्रेकिंग – बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मां बेटे की मौत, बेटे को बचाने के प्रयास में चली गई मां की जान

बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मां व 2 साल के बच्चे की मौत

बदनावर। ग्राम पंचायत बोरदा के गाँव
सालरियापाड़ा में आज बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मां समेत 2 साल के बच्चे की अकाल मौत हो गई।
मृत महिला का नाम राधाबाई पति दिलीप भील 25 निवासी सलरियापाडा बोरदी बताया गया है। वह दोपहर में वह 2 साल के बालक रोशन को लेकर खेत पर गई थी। जहां बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से दोनों मां बेटे की अकाल मौत हो गई। जब काफी देर तक वह घर नहीं आई तो खोजबीन शुरू हुई। तलाश करने पर कुएं में से दोनों के शव मिले।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई हिना जोशी पुलिस बल के साथ पहुची। संभावना है कि 2 साल का आखिर बच्चा खेलते खेलते कुएं में गिर गया होगा जिसे बचाने के लिए मां कुएं में छलांग लगाई होगी। किंतु दोनों की डूबने से मौत हो गई।

यह खबर भी पड़े

चकरे का खेला, नगदी नही तो उधार मे खेला – कई परिवार हुए कंगाल, शोशल मिडिया पर ग्रामीण महिला ने दिखाया होसला https://badnawarnews.com/1755/

Author

Related Post

error: Content is protected !!