अज्ञात बदमाशो ने गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में की तोड़फोड़, पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया
जगदीश पटेल दसई।
गांव के कुम्हार मोहल्ला मेन रोड पर स्थित अति प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में बीति रात्रि अज्ञात बदमाशों ने घुसकर मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। सुबह जब मंदिर में श्रद्धालु दर्शन- पूजन करने पहुँचे तो मंदिर में सामान बिखरा हुआ, टूटा, फूटा पडा मिला
दरअसल ग्राम दसई में कुम्हार मोहल्ला मेन रोड़ पर स्थित अति प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन की तरह आज सोमवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो मंदिर में शिवलिंग पर लगी नागफनी तथा त्रिशूल टूटा हुआ मिला। श्रद्धालु गोपाल चौहान ने बताया कि मंदिर में अज्ञात बदमाशों द्वारा शिवलिंग पर लगी नागफनी के तीन टुकड़े कर दी साथ ही त्रिशूल को भी खंडित किया गया है। इधर, घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मंदिर पहुंचे। साथ ही दसई चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी गई है।
बदनावर ब्रेकिंग – बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मां बेटे की मौत, बेटे को बचाने के प्रयास में चली गई मां की जान https://badnawarnews.com/1764/
चकरे का खेला, नगदी नही तो उधार मे खेला – कई परिवार हुए कंगाल, शोशल मिडिया पर ग्रामीण महिला ने दिखाया होसला https://badnawarnews.com/1755/