Fri. Dec 6th, 2024

Breking news बंदर हुआ पागल, तीन लोगों को काटा गाँव मे भयभित् हे लोग

Breking news बंदर हुआ पागल, तीन लोगों को काटा

बदनवार/डेस्क

ग्राम मुल्थान में एक बंदर पागल हो गया है । बंदर के पागल होने की सूचना पर ग्राम मुल्थान में भय का वातावरण बना हुआ है ।पागल हुए बंदर ने अब तक तीन लोगों को काट लिया है। जिसमें बुजुर्ग एक व्यक्ति को बधनावर अस्पताल में टांके लगाए है।

ग्राम मुल्था न में पागल हुए बंदर ने गांव के बुजुर्ग कालूराम चौहान एवं पुखराज बारोट को काट लिया। कालूराम चौहान को शासकीय बदनावर अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्साक ने उनके पांव में हुए घाव पर टांके लगाए गए। वहीं पुखराज बारोट के पांव में भी गंभीर चोट आई है। देवपालसिंह जादव ने लोगों से अनुरोध किया है कि सावधान रहे सुरक्षित रहे अपने-अपने बच्चों का ख्याल रखें साथ ही वन विभाग उत्पाती बंदर को जल्द से जल्द पकड़ने की व्यवस्था करें।

Author

Related Post

error: Content is protected !!