बड़ा हादसा गणपति घाट में दो वाहनों में लगी आग एक व्यक्ति जिंदा जला मौत
धामनोद/डेस्क
गणपति घाट में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। चलते हुए एक ट्रक में आग लग गई ।आज की लपटों ने एक अन्य वाहन को भी चपेट में ले लिया। कुछ ही समय में दोनों वहां धू धू कर जलने लगे। आग की लपटे काफी ऊपर तक दिखाई देने लगी। आग में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई।
Author
Post Views: 22