पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी की हरकत से रहवासी परेशान, SDM को ज्ञापान सौंपा
बदनावर।नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद श्रीमती भारतीय राठौड के नेतृत्व में पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया ।ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्रमांक एक बड़ी चौपाटी पर पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी स्थापित है जो निर्माणाधीन होकर कार्य प्रकृति पर है। साथ ही इससे जुड़ी कॉलोनी प्रताप विहार है। पूर्व में पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी के मालिको द्वारा नगर परिषद बदनावर से उक्त दोनों कॉलोनी को जोड़ने हेतु कंकरीट रोड निर्माण भी करवाया गया था। किंतु कुछ दिनों पहले उक्त रोड को दो भागों में बताकर बीच में दीवार उठाने का प्रयास किया गया है। जो जनता हित में नहीं है। पुरुषोत्तम बिहार के कॉलोनाइजर द्वारा पूर्व में भी एक अन्य रास्ता रोकने का प्रयास किया गया था उसे तत्कालीन एसडीएम द्वारा रास्ता खुलवाया गया था। कॉलोनी प्रबंधक ने रास्ता बंद करने से कई लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होगी। श्रीमान कॉलोनाइजर को निर्देशित करें और बंद हो रहे रास्ते पर काम रुकवाया जाए। ज्ञापन धोने के दौरान रहवासी क्षेत्र की कई महिलाएं मौजूद थी।