फोरलेन पर घटगारा के समीप गेस टंकी भरा ट्रक पलटा , क्लीनर की मौत, चालक घायल
बदनावर। बीती रात लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम घटगारा के पास ट्रक पलटने से क्लीनर की मौत हो गई। जबकि चालक को मामूली चोट आई।
मृतक का नाम रोहित पिता महेश पडीहार 23 निवासी सागौर कुटी पीथमपुर बताया गया है। जबकि चालक धर्मेंद्र घायल हो गया। ट्रक नंबर एमपी 44 जेडबी 7877 पीथमपुर से रामपुरा की ओर जा रहा था। उसमें गैस सिलेंडर भरे थे। तभी हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई सिलेंडर लीकेज नहीं हुआ। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा की एंबुलेंस से दोनों को सिविल हॉस्पिटल बदनावर लाए। बाद में ट्रक को क्रेन से अलग किया पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव घर वालों के सुपुर्द किया। अभी हादसे का कारण पता नहीं चला है।