अहमदाबाद स्वामीनारायण मंदिर के संत का मुल्थान में भव्य स्वागत
स्वामी जी राजस्थान से गुजरात जाने के दौरान कुछ समय मुल्थान में रुके थे
उमेश योगी मुल्थान / बदनावर न्यूज़
ग्राम मुल्थान में अहमदाबाद के विख्यात स्वामीनारायण मंदिर के प्रसिद्ध कथाकार विवेकसागरदासजी का मुल्थान में आगमन हुआ। मुल्थान आगमन पर कई जगह है पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने अगवानी की गई । सरपंच देवेंद्र मोदी ने भीअटल चौराहे पर भी स्वागत किया गया ।कथाकार स्वामी विवेकसागरदासजी के मुखाग्र से मुल्थान राजमहल मे व्याख्यान में स्वामी जी ने धर्म ,अर्थ, कर्म और मोक्ष को लेकर बहुत ही सुंदर तरीके से व्याख्या की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन मुल्थान महाराज के सानिध्य में किया गया।