गांव ढोलाना में सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ों का विवाह हुआ। बैंड बाजे बग्गी और दुल्हो को घोड़ी पर बैठाकर बाना निकाला। बाराती झूमते नाचते गाते शामिल हुए। अतिथि मोहन परिहार व अन्य ने वर वधू व बाराती परिवार का स्वागत कर शादी की रस्म संपन्न कराई। वहीं उपहार में कई तरह के गिफ्ट दिए गए।
रतलाम की जसोदाबाई पति संतोष बगाना ने 21 हजार का सहयोग किया।
Author
Post Views: 22