Sun. Jun 30th, 2024

गांव ढोलाना में सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

By newsdesk May1,2024

गांव ढोलाना में सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ों का विवाह हुआ। बैंड बाजे बग्गी और दुल्हो को घोड़ी पर बैठाकर बाना निकाला। बाराती झूमते नाचते गाते शामिल हुए। अतिथि मोहन परिहार व अन्य ने वर वधू व बाराती परिवार का स्वागत कर शादी की रस्म संपन्न कराई। वहीं उपहार में कई तरह के गिफ्ट दिए गए।

रतलाम की जसोदाबाई पति संतोष बगाना ने 21 हजार का सहयोग किया।

Author

Related Post

error: Content is protected !!