ग्राम मुल्थान में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रयास किया
उमेश योगी मुल्थान/ बदनावर न्यूज़
ग्राम मुल्थान में डेंगू एवं मलेरिया बीमारी के प्रकोप से बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित है। ग्राम पंचायत मुल्थान द्वारा बीमारियों की रोकथाम हेतु गांव में फागिंग मशीन से धुआं करवाया गया। फागिंग मशीन से धूआ कर लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचने का प्रयास किया गया। वहीं डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। गांव में डेंगू बीमारी बढ़ने के कारण लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा गांव में फॉगिंग से धुआं करने की मांग निरंतर की जा रही थी।