रथ मे विराजित हो बाबा भोलेनाथ निकले नगर भ्रमण को, श्रद्धालुओं ने किया नमन
उमेश योगी मुल्थान
मूलथान में श्रावण मास में दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की झांकी धूमधाम से निकल गई निकलने वाली निकलने वालीभोलेनाथ की झांकी का ग्राम वासियों ने स्वागत किया । बाबा भोलेनाथ के नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने नमन कर आशीर्वाद लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कमल परमार ,बलराम राठौड़ कालू राठौड़ व् इनकी पूरी टीम लगातार कई वर्षो से छोटे छोटे बच्चो को साथ में लेकर झांकी निकालने का कार्य कर रहे हैं। निशित सराहनीय हे। भोले की पूरी टीम को धन्यवाद। जय भोलेनाथ