Wed. Aug 28th, 2024

विधायक शेखावत ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु शासन को पत्र लिखा–आदिवासी ब्लाक कांग्रेस ने ज्ञापन सोपा

विधायक शेखावत ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु शासन को पत्र लिखा

बदनावर। विधायक भंवरसिंह शेखावत द्वारा मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखकर विस्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने हेतु अनुरोध किया गया।

मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने बताया कि बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत द्वारा मध्य प्रदेश शासन को पत्र भेज कर विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु अनुरोध किया गया। पत्र में बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है। जिसे विश्व भर में आदिवासी समाज हर्ष उल्लास से मानते हैं ।मध्य प्रदेश में सभी वर्ग के धार्मिक त्यौहार एवं महापुरुषों की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन आदिवासी समाज के दिवस मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित न होने से आदिवासी समाज में नौकरी पेशावर के व्यक्ति आदिवासी त्यौहार मनाने से वंचित रह जाते हैं । आदिवासी समाज नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है । आदिवासी समाज के नागरिकों व प्रतिनिधियों के अनुरोध पर आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाने की किया जाए।

आदिवासी ब्लाक कांग्रेस द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश को लेकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से संवैधानिक अधिकार जल,जंगल,जमीन के पुश्तैनी अधिकारी शिक्षा स्वास्थ्य सांस्कृतिक संरक्षण आदि को लेकर जन जागृति के रूप में मनाया जाएगा । ज्ञापन देने के दोरान अशोक डावर जिला पंचायत सदस्य, आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष शंभूलाल वसुनिया,आत्माराम कटारे,संतोष मुनिया,अशोक गामड़ ,संजय भूरिया विधायक प्रतिनिधि , दिलीप बरिया,भेरूलाल वसुनिया नंदराम डिंडोर,अशोक मकवाना, बंसीलाल सोलंकी,पन्नालाल डावर,मानसिह मकवाना,बाबू गिरवाल,कन्हैया गिरवाल, रायचंद गामड़, सरदार वसुनिया, अजीत गणावा, कालू बसंतीलाल,अर्जुन मोरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन जलोदखेता सरपंच संतोष मुनिया ने किया।

Author

Related Post

error: Content is protected !!