भव्य रैली के बाद युकां जिलाध्यक्ष कामदार का पदभार ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
- पीथमपुर से धार तक वाहन रैली के साथ पहुंचे जिला कांग्रेस कार्यालय
- सैकड़ो वाहन हुए शामिल, अनेको स्थानों पर हुआ स्वागत
धार /डेस्क
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सहमति से युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव द्वारा धार के युवा नेता रोहित कामदार को धार का शहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था, कामदार का पदभार ग्रहण कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुआ, रोहित कामदार पीथमपुर से सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहनों के साथ उत्साहित एवं उल्लास उमंग से भरपूर युवाओं के साथ धार पहुंचे, इस दौरान कामदार का स्वागत अनेकों स्थानों से किया गया, पीथमपुर के कांग्रेसियों ने भी स्वागत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, रैली जैसे ही धार शहर पहुंची तो जेतपुरा ,इंदौर नाके पर प्रकाश नायक, मुकेश मालवीय और अरविंद नायक ने अपने साथियों के साथ भव्य स्वागत किया ,साथ ही त्रिमूर्ति ,घोड़ा चौपाटी , मोहन टाकीज चौराहा पर समाज सेवियों द्वारा व बस स्टेंड पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया।
पदभार ग्रहण समारोह में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल , कुक्षी विधायक हनीबघेल,जिला अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, प्रभारी निर्मल मेहता जी, पुर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुजीब कुरैशी जी ,पं. धीरज दीक्षित जी, युवा कांग्रेस संभाग प्रवक्ता शुभंगाना राजे,शहर अध्यक्ष टोनी छाबड़ा जी, पार्षद लियाकत पटेल, आशीष भाकर जी, रफीक शेख, शकील खान,मोहन जायसवाल धामनोद, मनीष भार्गव,बंटी वर्मा,मनोज चौहान,अर्पित बाबा, अज्जू ठाकुर, करण चौहान, अक्षय धनेरिया, योगीराज ,विक्की राठौड़,राजेश राठौड़ सादलपुर,सुरेश परमार,सुनील चौहान, बंटी डोड,मोहन डामोर, संजु मालवीय,संजय प्रजापत, एवम् अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुशील लोहड़िया ने किया।
उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता युवक कांग्रेस जीतू बाबा चौहान ने दी।