Sun. Dec 8th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ = एसडीएम कार्यालय के नवीन भवन की दीवारों में आया बड़ा क्रैक। रातों-रात दीवार तोड़ने का काम जारी।

ब्रेकिंग न्यूज़ =एसडीएम कार्यालय के नवीन भवन की दीवारों में आया बड़ा क्रैक। रातों-रात दीवार तोड़कर निर्माण करने का काम जारी।

बदनावर। अनुविभागीय अधिकारी बदनावर कार्यालय का लोकार्पण पिछले वर्ष किया गया था ।नवनिर्मित कार्यालय की यह पहली बरसात है। बारिश के कारण एसडीएम कार्यालय के नवीन भवन मै कंप्यूटर रूम की दो दीवारों में बड़े क्रेक हो गए। दीवार में क्रेक होने पर अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को सूचना देने पर ठेकेदार द्वारा दीवार तोड़ने का काम जारी है। एक अन्य दीवार पर भी क्रैक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एसडीएम कार्यालय के नवनिर्मित भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया इस संबंध में कई बार खबरें प्रकाशित की गई थी। किंतु ठेकेदार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया ना ही निर्माण एजेंसी द्वारा इस पर ध्यान गया दिया गया। एजेंसी ध्यान नहीं देने के कारण घटिया सामग्री से निर्मित दीवारों में बड़े-बड़े क्रैक आ गए ।बड़े क्रैक आने पर एक दीवार तोड़ दी गई है। वहीं दूसरी दीवार यथावत क्रैक सहित दिखाई दे रही है ।एस डी एम ने कहा दीवार में क्रैक आएएसडीएम दीपक चौहान का कहना है कि कक्ष की दीवार में क्रैक आ गया था क्रैक आने के पर इसकी सूचना ठेकेदार को दी गई ।क्योंकि भवन के मेंटेनेंस का अभी समय शेष होने के कारण ठेकेदार द्वारा दीवार निर्मित की जाएगी।

Author

Related Post

error: Content is protected !!