Mon. Dec 16th, 2024

चार पहिया वाहनों से लगता है जाम, दो पहिया वाहन निकलना मुश्किल, पैदल चलने वालो की आफत- ध्यान किसी का नही

चार पहिया वाहनों से लगता है जाम, दो पहिया वाहन निकलना मुश्किल, पैदल चलने वालो की आफत

बदनावर / महेश पाटीदार / यूसुफ खान

बदनवार नगर में सुभाष मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग, एवं जवाहर मार्ग में आए दिन लगता रहता है जाम, नगर परिषद का ईस और नहीं है ध्यान।इन मार्गो पर दो पहिया चार पहिया वाहनों के आवागमन एवं रोड के किनारे लगी छोटी-छोटी सब्जियों की दुकान ,हाथ ठेला गाड़ियों के कारण रोज जाम बना रहता है । कार, जीप एवम लोडिंग वाहन मोदी चौराहा अंबेडकर चौराहा एवं रावतसर से आंध्र प्रदेश करने के कारण आए दिन जाम की स्थिति या बनती रहती है जम के कारण कर चालक दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल लोग काफी परेशान होते हैं। जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीर एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन इस और ध्यान देवे ।जिससे पैदल चलने वाले राहगीरो व स्कूल जाने वाले बच्चों को तकलीफ महसूस ना हो। नगर में तेज गति से बाइक चलाने वाले पर भी पुलिस प्रशासन शक्ति से कार्रवाई की जाने की अवश्यकता है।

नगर परिषद बदनावर सीएमओ संतराम चौहान का कहना है कि अंबेडकर चौराहे पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जाम की स्थिति को देखते हुए शीतला माता बस स्टैंड पर भी एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Author

Related Post

error: Content is protected !!