हजारों की संख्या् में माहीजी से जल भर कर श्री बैजनाथ महादेव का किया जलाभिषेक
बदनावर। श्री उत्तयम सेवा न्यावस के तत्वारधान में सोमवार को निकाली गई कावड यात्रा में हजारों की संख्या् में सम्मिलित होकर कावडियों ने 27 किलोमीटर यात्रा पूर्ण कर माहीजी से जल भरकर श्री बैजनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व यात्रा संयोजक एवं भाजपा जिलाध्यरक्ष मनोज सोमानी द्वारा माहीजी एवं तट पर स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर में पूजन अभिषेक किया। तत्पनश्चाात म.प्र.शासन के केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, विभाग संचालक भुपेन्द्र कसेरा, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यवक्ष सरदार मेढा, जिला संघ प्रचारक सुमित परासर, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, पूर्व विधायक मुकामसिंह किरोडे, जनपद अध्यरक्ष प्रतिनिधि डॉ. प्रहलादसिंह सोलंकी, सुभाष पटेल, ईश्वकरलाल पाटीदार, एवं उपस्थित भक्ताजनों द्वारा आश्रम पर फल एवं छायादार पौधों को रोपण किया गया साथ ही रास्तेंय में आने वाले मंदिरों एवं विद्यालय प्रागंणों में पौधारोपण कर ग्रामीणों को उन्हेंज संरक्षित रखने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्पं दिलाया।
मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि कावड यात्रा में सभी लोगों काफी उत्साीहित दिख रहे है खासकर क्षेत्र में रहने वालें आदिवासी भाई बहनों में कावड यात्रा को लेकर काफी उत्सािह है देखा जा रहा है की कुछ षडयंत्रकारियों द्वारा आदिवासी समाज को हिन्दुत धर्म से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है पर आदिवासी समाज को जोडकर पिछले 18 वर्षो से श्री सोमानी द्वारा जो कावड निकाली जा रही है वो सराहनीय है, क्योवकि आदिवासी समाज हिन्दु समाज का प्रमुख अंग है जो अपनी संस्कृ ती एवं सभ्य1ता के लिए पहचानी जाती है।
विभाग संचालक श्री केसरा ने अपने उदबोधन में कहा कि यह कावड यात्रा समाज में समरसता का भाव पैदा करने वाली है जो पुरे समाज को एकरूपता प्रदान करती है एवं आमजन को देश , धर्म एवं प्रकृति से जोडती है। श्री सोमानी द्वारा सभी समाज के भाई, बहनों को जोडकर 18 वर्षो से जो कावड यात्रा निकाली जा रही है वह अपने आप में अभ्दू त है।
यात्रा संयोजक श्री सोमानी ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताते हुवें कहा कि आमजन में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करने एवं प्रकृति का संरक्षण करने के उद्देश्य से हमारी संस्था द्वारा विगत 18 वर्षों से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।
अपने इस उद्देश्यि को सार्थक करने के लिए हमारी संस्थाम द्वारा 1000 पौधों का रोपण एवं उनके संरक्षण का जिम्माद उठाया है। यात्रा के उपरांत हमारे द्वारा समरसता भोज का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सर्व समाज के भक्तउजन एक पंगत में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण करते है।
यात्रा में डीजे की धून पर नाचते गाते 27 किलोमीटर की यात्रा की पूर्ण
श्रावण की हल्कीर फुंवारों के बीच प्रात: 9 बजें प्रारंभ हुई यात्रा में हजारों की संख्याे में सम्मिलित महिला एवं बच्चोंं में कावड को लेकर विशेष उत्सांह देखा गया पुरे रास्तेंा भोले की मस्तीी में नाचते गाते कावडियें , भोले शंभु भोले नाथ का जयघोष करते हुवें चल रहे थे आदिवासी नृत्यर दल एवं भजन गायक प्रशांत ितवारी प्रस्तुात भजनों का भी सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान कई जगह विभिन्नश संस्था ओं द्वारा स्वांगत मंच लगाकर कावडियों का स्वा।गत किया गया इस दौरान कई स्थासनों पर स्वाल्पााहार की व्य वस्थां रखी गई थी।
बदनावर पहुंचने पर यात्रा पुरे नगर में होते हुवें श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पंहुची जहां कावडियों द्वारा भगवान बैजनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया पुरा मंदिर प्रागंण भोले के जयकारों से गुंज उठा। जलाभिषेक पश्चा त मंडी प्रांगण में भोजन प्रसादी रखी गई।
मंची कार्यक्रम का संचालन जय सूर्या एवं आभार पूंजालाल गिरवाल ने माना।
यात्रा में प्रमुख रूप से शिवरामसिंह रघुवंशी, ईश्वार कटारा, रजनिश मालवीय, बाबुलाल जाट, प्रजेन्द्रव भट्ट, परमानंद पाटीदार, देवेन्द्रर मोदी, जितेन्द्रय जाट नाना, महेन्द्र सिंह शक्ताावत, नरेन्द्र जाट, सत्यरनारायण सिर्वी, हितेन्द्रो सिंह राजपुरोहित, बंसत खारोल, नंदराम लोहार, योगेन्द्र् रघुवंशी, प्रितेष पंवार, रविराज नागरू, पंकज ठाकुर, पवन चांवला, संतोष राव, राकेश शर्मा, धर्मेन्द्रर हारोड, कुलदीप शक्तांवत, नविन चौहान, आदि सम्मिलित हुवे एवं साथ ही प्रशासनिक अमला यात्रा की व्यरवस्था में लगा हुआ था।
बाबा बैजनाथ महादेव का मनमोहक श्रृंगार किया गया