Sun. Dec 8th, 2024

शाही ठाठ से निकले भगवान श्री राम रामेश्वर जनता का हाल जानने, जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

शाही ठाठ से निकले भगवान श्री राम रामेश्वर जनता का हाल जानने
जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

दसई (जगदीश पटेल) 5 अगस्त सावन के तीसरे सोमवार को नगर में श्री राम रामेश्वर धाम से भगवान शिव का भव्य डोला सुबह दस बजे नगर भ्रमण पर निकला। मंदिर में प्रातः 6 बजे से उज्जैन एवं गजेंद्र पौराणिक की टीम के विद्वान पंडितो द्वारा श्री राम रामेश्वर भगवान का अभिषेक व श्रृंगार किया गया। नगर भ्रमण पर निकले डोले में धर्म ध्वजा लेकर धर्म रक्षक सबसे आगे चल रहे थे जिसके बाद डी जे साउंड पर भक्ति गीतों पर थिरकते युवा. भूत बाराती की टोली. हाथ से ताशाबजाते नृत्य करते युवा व ढोल बजाते हुए वादक. धूप गाड़ी जिससे निकलने वाली धूप से पूरा वातावरण महक गया युवाओं . की टीम द्वारा डमरु बजाते चलना. भव्य डोले में विराजित श्री राम रामेश्वर की सवारी जिस घर के आंगन में पहुंची लोगों ने घर से निकल कर पूजन अर्चना की भगवान का आशीर्वाद लिया सवारी के पीछे छत्र चवर लेकर चलते सेवक. भगवान की सवारी को तोप से सलामी देते हुए पुष्प वर्षा करना . भव्य झांकी में भोलेनाथ के शिवलिंग की सवारी. डो जे पर नृत्य करते धर्मप्रेमी व रामरथ और सबसे पीछे गोपाल कृष्ण गोशाला का रथ भव्य डोले की सवारी में चल रहे थे । भव्य डोलै का विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया ।हरदेव लाल चौक पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा पूजन अर्चन किया गया

Author

Related Post

error: Content is protected !!