Sun. Dec 8th, 2024

कामेडियन व मालवी हास्य के सरताज राजू सेठ, गोपाल दा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हास्य कलाकार बाघा व बावरी रहेगे मुख्य आर्कशण

कामेडियन व हास्य व्यंग्य की कई हस्तीयां होगी यात्रा में शामिल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हास्य कलाकार बाघा व बावरी रहेगे मुख्य आर्कशण

युट्युब केे मालवी के हास्य व्यंग के सरजात राजूू सेठ एवं गोपाल दा भी उपल्बध रहेगे।

इंदौरी कामेडियन रंजीत भाई इंदौरी गुदगुदाएंगे

बदनावर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया

नागेष्वर से बेजनाथ धाम तक सभी मंदिर रंगबिरंगे बल्बों की रोशनी से जगमगाने लगेे

बदनावर। सावन माह में कावडियों के हाथों भगवान भोलेनाथ को जल चढाने का विशेश महत्व है। ग्राम पंचायत खेडा सरपंच योगेेश मुकाती द्वारा मातृशक्ति कावड यात्रा रविवार को नागेश्वर महादेव मंदिर से बेजनाथ महादेव मंदिर तक निकली जाएगी। कावड यात्रा को लेकर बदनावर की सजावट का काम जारी है। नागेष्वर से बेजनाथ धाम तक के मार्ग में आने वालेे सभी मंदिर रंगबिरंगे बल्बों की रोशनी से जगमगाने लगेे है। साथ ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हास्य कलाकार बाघा व बावरी कावड यात्रा का आर्कशण रहेेगे। ंकावड यात्रियों के लिए युट्युब केे मालवी में हास्य व्यंग के सरजात राजूू सेठ एवं गोपाल दा भी सहज उपल्बध रहेगे। मातृ शक्ति कावड यात्रा में डीजे, नासिक ढोल एवं भगोरिया नृत्य करने वाले कलाकार अपना कोशल दिखाएंगे।

कावड यात्रा संयोेजक सरपंच योगेेश मुकाती ने बताया कि मातृशक्ति कावड यात्रा रविवार 11 तारीख को भोले शंभू, भोेले नाथ, बोल बम के जयकारों की गंुज केे साथ नागेश्वर धाम से बेजनाथ महादेव धाम तक निकाली जाएगी। जिसमें हजारों मातृ शक्ति कावड में जलभर कर बाबा बेजनाथ का जलाभिषेक करेेगी। यात्रा का प्रमुख आकर्शण तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हास्य कलाकार बाघा व बावरी रहेगे। दोनों कलाकार खुली जीप में शामिल होकर अपना जल्वा दिखाएंगे। कावड यात्रा में युट्युुब के युवाओं के चेहतेे राजू सेेठ व गोपाल दा अपने निरालेे अंदाज सेे सबको लुभाएंगे। साथ ही रंजीत भाई इंदौरी मनोरंजक की भूमिका में दिखाई देगे। चुकिं यह धार्मिक आयोजन है। जिसमें धार्मिक गीतों की धुन बेंड पर बजेगी। यात्रा में नासिक ढोल, डीजे, ताशे की थाप पर भगोरिया नृत्य करते हुए दिखाई देेंगे।कावड यात्रा मार्ग में देव स्थानों एवं मंदिरों पर रंगबिंरगे बल्बों से झगमग रोशनी की गई है। कावड यात्रा निकलने वाले नगर के चौराहों की भी सजावट की गई। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मातृ शक्ति कावड यात्रा की तेयारियों के लिए 500 से 700 युवा कार्यकर्ता दिन रात लगन व मेहनत कर रहे है। साथ ही मातृ शक्तियों द्वारा संचालित 50 से अधिक महिला मंडल के सदस्य तैयारी में लगे है। यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कावड यात्रा को लेकर मातृशक्ति को भी इंतजार रहता है। सरपंच योगेश मुकाती ने बदनावर नगर, खेडा, मुलथान, पिटगारा, बखतगढ, डोकलिया पाडा, भूवानीखेडा, तिलगारा, संदला, पिपलीपाडा, छायन, लिलीखेडी, मांगलिया, चावंडाखेडी, सकतली,, बोराली, घटगारा, बालोदा, कंकराज, बामनसुता, पंचकवासा, कारोेदा, काछीबडोेदा, धमाना, ढोलाना, जवासिया, कानवन, एवं आसपास के सभी गांव के धर्मपेमी जनता से कावड़ यात्रा धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Author

Related Post

error: Content is protected !!