अखंड भारत संकल्प समिति के तत्वावधान में बुधवार को यहां चंद्रलीला पैलेस में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।
बदनावर. ! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मांगीलाल जाट थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 14 अगस्त 1947 को देश का बंटवारा कर पाकिस्तान का विभाजन हुआ। इससे पूर्व भी देश के टुकड़े हुए थे। आज आजादी का जश्न मनाने के साथ ही खंडित भारत का भाव भी मन में होना जरूरी है। साथ ही आज एक बार फिर भारत को पुनः अखंड भारत बनाने का संकल्प लेने का दिन भी है। आज अपने देश में दिन प्रतिदिन जो चुनौतियां सामने आ रही है उन्हें भी ध्यान में रखते हुए कार्य क्षेत्र में हर तरह से मजबूती लाना होगी। आज देश के कई भागों में बाहरी शक्तियां धीरे-धीरे हावी होती जा रही है। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह शक्तियां आगामी वर्षों में कहीं पूरे देश में हावी नहीं हो जाए।
आगामी दिनों में स्वदेशी जागृति अभियान को लेकर भी अवगत कराया गया। इस बारे में बताया गया कि जिस प्रकार कोका-कोला कंपनी से लाखों करोड़ों रुपया विदेश में जाता है उसे ध्यान में रखते हुए स्वदेशी वस्तुओं का भाव होना तथा उसका उपयोग करना भी आवश्यक है। शुरू में अतिथि परिचय व कार्यक्रम का संचालन तेजपालसिंह पंवार ने दिया। आभार माना राजेंद्रसिंह जाट ने।