देनिक भास्कर स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बदनावर नगर में पौधारोपण एवं नगर में तिरंगा यात्रा निकालेगा । आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार को सुबह 11:30 बजे नागेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद रोड पर, विधायक भंवर सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना शेखर यादव, एसडीम दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी शेर सिंह भूरिया, थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह, मंडी सचिव किशोर कुमार नरगावे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र सिंह परिहार, सीएमओ संतराम चौहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रीतेश सिंह पवार, विधायक प्रतिनिधि जयदीप सिंह पवार, युवा नेता योगेश मुकाती, तथा धर्मेन्द्र झा, सहित कई गणमान्य नागरिक एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण, एवं शहीद गैलरी में भारत माता की आरती करेंगेे। पौधारोपण के पश्चात शीतला माता बस स्टैंड पर दोपहर 12. 30 बजे एकत्रीकरण होगा जहां से डीजे की धुन पर हाथ में तिरंगा झंडा लेकरे देश भक्ति गीत गुनगुनाते हुवे नगर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा शीतला माता बस स्टैंड से भेरूउखलिया चौराहा, सभा मंच चौराहा, मोदी चौराहा, जवाहर मार्ग, सोमेश्वर चौराहा, पिपलेश्वर मंदिर, अंबेडकर चौराहा, बस स्टैंड होते हुए महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला माथुर कालोनी पहुंचेगी जहां पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें भूत पूर्व सैनिक, समाजसेवी, एवं पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान किया जाएगा।