Tue. Aug 27th, 2024

कानवन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद, आरोपी राजस्थान व रतलाम के

 कानवन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुये 5 बदमाशो को किया गिरफ्तार , 10 लाख का माल बरामद

आरोपीयो के कब्जे से पवन चक्की से चोरी गया माल बरामद

बदनावर! पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह के द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था ! जिसके तारतम्य में श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  धार डाँ.  इंन्द्रजीत वाकलवार एवं ए सडीओपी बदनावर  शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना  पर ग्राम खजुरिया मे पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुये 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया आरोपीयो के कब्जे से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस, लाठी डंडा टामी तथा तूफान वाहन क्रं. GJ18 X 1965 आदि जप्त किये गये । आरोपीयो के विरुद्ध धारा 310(4),310(5) बी.एन.एस. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ की गई ! पुछताछ  के दोरान आरोपीयो ने दिनांक 13.08.2024 को ग्राम मनासा मे पवन चक्की संयंत्र से केबल वायर व अन्य सामान प्लेटे आदि चोरी करना स्वीकार किया । आरोपीयो के कब्जे से पवन चक्की से चोरी किया सामान केबल बायर एवं प्लेटे तथा घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रं. RJ03 UA 5968 जप्त किया गया है । आऱोपीयो द्वारा ग्राम मनासा मे चोरी का प्रयास करना व पवन चक्की के चौकीदार के साथ मारपीट करने के घटना को भी करना स्वीकार किया है उक्त प्रकरण मे भी आऱोपीयो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आऱोपीयो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है ।

जप्त मश्रुका –  एक देशी कट्टा मय कारतुस, एक धारदार छुरा, चाकू, लट्ठ, टामी, सब्बल व मिर्ची पावडर , पवन चक्की संयंत्र का सामान केबल वायर, प्लेटे, अन्य कीमती करीब 2 लाख 7 हजार रुपये, एक बोलेरो वाहनRJ03 UA 5968 कीमती करीब 10 लाख रुपये , एक तूफान क्रूजर वाहन GJ18 X 1965 किमती करीब 10 लाख रुपये ।

गिरफतार आरोपीगण मे बंशीलाल पिता प्रभुलाल डोडियार उम्र 32 साल निवासी ग्राम जुपेल थाना सदरजिला बांसवाडा राजस्थान, मनोज पिता प्रभु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम डुंगरा खानपुर थानादानपुर जिला बांसवाडा राजस्थान , विकास पिता रामलाल खराडी जाति भील उम्र 23 साल निवासी कालाखेत थानादानपुर जिला बासंवाडा राजस्थान , भूरा पिता प्रभु खराडी जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम जिकली थाना बाजना जिला रतलाम, कालूराम पिता मोतीलाल चरपोटा जाति भील उम्र 22 साल निवासी कुंडलीपाडा थाना दानपुर जिला बांसवाडा राजस्थान शामिल है! 

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक रामसिंह राठौर, उनि.के.के.चौहान, उनि. वाय.एस.योगी, उनि. अरुण मिश्रा, उनि. अजय वर्मा, सउनि. मोहन जाट, सउनि. राजेन्द्रसिंह ठाकुर, सउनि.भैरुसिंह देवडा, प्रधान आरक्षक 30 रामेन्द्रसिंह,प्रधान आरक्षक 178 कुलदीप यादव, प्रधान आरक्षक 34 भारत, प्र.आऱ. 433 नंदकिशोर मारु, आरक्षक 630 दिनेश ओहरी, आरक्षक 610 संजय शिवहरे, आर. 260 रितेश मेडा , आरक्षक 1110 नितीन, सायबर आरक्षक प्रशांत चौहान, सैनिक 119 मोहनलाल मारुका विशेष योगदान रहा

Author

Related Post

error: Content is protected !!