Thu. Dec 5th, 2024

जिस दिन जन्म लिया, उसी दिन काल ने उसे हमसे छीन लिया _ घटना मे 2 दोस्त की मौत, 4 अन्य घायल

बर्थ डे पर सनराइज देखने गयी बदनावर की छात्रा समृद्धि अशोक देव , जामगेट पर खाई में गिरी कार, दो की मौत


बदनावर। इंदौर के समीप जाम गेट पर खाई में गिरने से दो स्टूडेेटों की मौत हो गई,जबकि चार छात्र घायल हो गए है। अपने जन्म दिन पर एक छात्रा जाम गेेट से उगता हुआ सूरज देखना चाहती थी।वह अपने छह दोस्तों के साथ कार में सवार होकर गई थी। कार के सामने जानवर आने पर कार चला रहे छात्र ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी।

बदनावर की छात्रा समृद्धि का बर्थ डे था। उसने मंगलवार रात को अपने मित्र यग्नेश उपाध्याय, हर्षिता शर्मा, विवान, रितेश, शानू के साथ बर्थ डे मनाया। इसकी पार्टी बायपास पर रखी थी। इसके बाद सुबह एक दोस्त उन्हें कार में लेकर जाम गेट की तरफ ले जा रहा था। समृद्धि की इच्छा थी कि वह अपने जन्म दिन पर सूर्योदय देखे। कार की गति काफी तेज थी।
गेट के तीन किलोमीटर पहले कार के सामने एक जानवर आ गया। जिसे देख कार चला रहा छात्र रितेश से स्टेयरिंग संभल नहीं पाया। कार तीन चार पलटी खाने के बाद रोड साइड पड़ी थी जिसमे में बैठी समृद्धि और यग्नेश की मौके पर ही मौत हो गई।
एक छात्रा और हर्षिता पिता पंकज शर्मा निवासी बदनावर को चोट आई। समृद्धि और हर्षिता दोस्त थी

समृधि की मृत्यु की खबर ग्राम खेड़ा में पहुंचने पर गांव में शोक सा छा गया ! कई लोग इंदौर के लिए निकल पड़े!

Author

Related Post

error: Content is protected !!