Fri. Dec 6th, 2024

दसई को तहसील बनाने की मांग – नगर पूर्णत बंद, मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

दसई को तहसील बनाने की मांग को लेकर नगर बंद सफल रहा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

दसई (जगदीश पटेल)शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के तत्वाधान में दसई को तहसील बनाने की मांग को लेकर नगर बंद का आव्हान किया गया था जो पूर्णता सफल रहा सभी व्यापारिक बंधुओ ने तहसील बनाने की मांग के समर्थन में अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेक्षिक रूप से बंद रखे। सुबह 6 बजे से ही बारिश का दौर भी प्रारंभ हो गया बारिश के गिरने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ कोई रेनकोट पहन कर तो कोई छाता लेकर सुबह 10 बजे सरदार पटेल चौक पर पहुंच गया । सरदार पटेल चौक पर सभी एकत्रित हुए वहां से दसई को तहसील बनाओ के नारे के साथ पैदल रैली प्रारंभ हुई रैली में दसई को तहसील बनाओ की तक्तियां लेकर भी लोग चले रैली हरदेव लाला चौक, तोरणदरवाजा ,नया बाजार होते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर पहुंची वहां पर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया

Author

Related Post

error: Content is protected !!