जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
रस्साकसी प्रतियोगिता में हीरानगर ने बाजी मारी।
सादलपुर ! श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नगर के सभी मंदिरों पर साज सज्जा लाईटीग की गई छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आये। जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष आकर्षण का केंद्र इस वर्ष प्रथम बार आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता जो माता चौक पर आयोजित किया गया।आठ टीमों में एकलदूना धार, माचकदा, हीरानगर, आनन्द नगर, बजरंग मोहल्ला सादलपुर,जुहावदा प्रमुख थे। फाइनल मुकाबला जुहावदा एवं हीरानगर सादलपुर के बीच हुआ लगातार दोनों राउंड में हीरानगर ने जुहावदा को हराते हुए विजय पताका फहराई। विजेता एवं उपविजेता दल के कप्तानों का स्वागत रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार एवं हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मण्डल प्रभारी ने किया व पुरस्कार की नकद राशि भेंट की। श्रीराम मंदिर में महिला मण्डल ने भजनों की प्रस्तुति दी। युवाओं की टोली ने मटकी फोड़ी। महाआरती मंदिर के पुजारी हेमन्त चतुर्वेदी ने उतारी, लक्ष्मीनारायण मंदिर में कालूदास बैरागी ने तथा चमन चौराहे पर पं कमल पंचोली ने, संकटमोचन हनुमान मंदिर पर किशोर जाट,अम्बे माता मंदिर में पं दिलीप मिश्रा ने आरती उतारी। महाप्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।नगर श्री कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया। नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी के जय घोष चारों ओर गूंज रहे थे।