Fri. Aug 30th, 2024

जीएसटी से व्यापारी, महंगाई से जनता है परेशान

जीएसटी से व्यापारी, महंगाई से आम जनता, एमएसपी लागू न करने से किसान परेशान= विधायक शेखावत

बदनावर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नगर कांग्रेस एवं ग्राम खेड़ा के कार्यकर्ताओं की बैठक एक निजी रिसोर्स में रखी गई। बैठक में विशेष रूप से चुनाव संचालक विधायक भंवरसिंह शेखावत ,चुनाव संयोजक हरिनारायण सिंह पवार, सहसंयोजक आत्माराम जाट, वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र देव, रियाज मोहम्मद खान, निरंजनसिंह पवार, सुरेश त्रिवेदी मौजूद थे।

विधायक शेखावत ने लोकसभा चुनाव में राधेश्याम मूवेल के पक्ष में पूरे समर्पण के साथ चुनाव मैदान में उतारने का हवन करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी से व्यापारी परेशान है, एमएसपी लागू न करने पर किसान परेशान है, महंगाई से आम जनता परेशान है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है इस समय परिवर्तन का दौर चल रहा है और आम मतदाताओं ने में भी सरकार के विरोध में माहौल बनता दिखाई दे रहा है । चुनाव में कुछ अच्छा है सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एक मत होकर राधेश्याम मूवेल के चुनाव प्रचार में लग जाए और बदनावर से बड़ी जीत दिला सके ऐसा प्रयास करें। हरिनारायण सिंह पवार, निरंजनसिंह पवार, टल्ला मोदी , महेश पाटीदार ,हेमंत मोदी, अतुल बाफना, भेरूलाल वसुनिया ने भी संबोधित किया।

बैठक में पार्षद जगदीष पाटीदार, हरीश मांगलिया, साजीद ख़ान, महिपालसीह पंवार, तरुण पटेल, नरेंद्र दिवेदी, सुरेश पटेल, अषोक देव, शरीफ उद्दीन कुरेशी, शहजाद खान, मोहिद शेख, प्रकाश मकवाना, श्याम मकवाना, अजय गामड़, गोविंद प्रजापत, राहुल गोयल, प्रकाश निनामा, निर्मल वर्मा, संदीप गुर्जर, अनिल भाटी, मुकेश पाटीदार
, बबलू परमार,जगदीश पाटीदार


हर्ष कांकरिया, राकेश श्रीवास्तव,देवेंद्र पवार, सुरेंद्र सिंह पवार, रमेश धबाई, अनूप जैन, जितेंद्र जोशी,घनश्याम जाट, अब्दुल वहाब खान, नजीमुद्दीन शेख, उमेश पाटीदार जमील कुरैशी , दिलीप काठेड़, एच एल जाट, परमानंद गुर्जर, महेश मुकाती, अक्षत चोपड़ा, कैलाश गुप्ता, अरविंद मंडलेचा, आशीष बोकाडिया, , विनोद शर्मा, पप्पू गांधी , इकबाल , विशाल पाटिल, मोहनलाल पाटिदार , विक्रम पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे । संचालन संदीप माहेश्वरी ने किया आभार नगर बूथ संयोजक मुकेश होती ने माना । जनकारी कांग्रेस मीडिया प्रभाती महेश पाटीदार ने दी।

Author

Related Post

error: Content is protected !!